निशा से प्रेरणा – Poem by Arnab Moitro

निशा से प्रेरणा

 

ओझल हो जाते भूमि के मार्ग विभिन्न
छिप जाते मानवता के सारे पदचिन्ह
नज़र आता न कोई पथ न कोई पथिक भी
भविष्य-व्याकुलता बढ़ने लगती अधिक ही
सब मार्ग-पट्ट, सब मंज़िले खो जाती निशा में
अंधकार की काली चादर ही दिखती हर दिशा में

 

प्रगति के लिए राह दिखना अनिवार्य क्यों है?
अंधकार में रुकता सब कार्य क्यों है?
थम जाएं क्यों प्रतीक्षा में भोर की?
हो जायें निशि-प्रगति में विभोर ही
नई चुनौतियां बनती नई कृतियों की अवधारणा
अज्ञात जिज्ञासा होती नए विचारों की प्रेरणा

 

रात्रि होने पर ही जलाई जाती है आग
शोरगुल मिट जाने पर ही सुना जाता है राग
कोरे कागज पर ही होती है नए लेख की रचना
प्रलय में देखा जाता है नए जीवन का सपना
नए रास्ते बनाना है निशा की चुनौती
कोई मंज़िल नज़र न आये तो सब राहें सही

 

– Arnab Moitro

 

About the poet :
Arnab Moitro (29 yrs) is an engineer by profession. He had his M.Tech degree (Aerospace Engg.) from IIT Chennai and then had a stint at IISc Bangalore as Research Assistant. Currently he is pursuing his Ph.D degree at US.
Poetry is one of his likings beyond his domain subject. He also nurtures interests in macro-economics, sociology, history. He is an avid blogger. He also plays chess and Bridge and played at all India compititions.
He is the son of a GZA member.
निशा से प्रेरणा – Poem by Arnab Moitro

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *